Popular Posts

Friday 17 February 2012

लोकपाल


कूड़ा बीनने वाले से कहा ,
सुनो लोकपाल बिल पास होने वाला है ,
मैली कमीज में कापते हुए वह बोला ,
अब तो बाबूजी मुझे कूड़ा नहीं बिनना पडेगा ,
एक कृशकाय शरीर रिक्शा खीच रहा था ,
उसे भी बताया लोकपाल बिल पास होने वाला है ,
बीडी का कश लगाकर बोला ,
तब तो , अब मुझे मजदूरी ज्यादा मिलेगी ,
कड़कती ठण्ड में , कोहरे भरी रात में ,
पुराने कम्बल में लिपटा फूटपाथ पर सोये ,
एक बेघर को बताया , लोकपाल बिल पास हों वाला है ,
वह बोला अब तो मुझे घर मिल जाएगा ,
में सोच रहा था , लोकपाल इतनी बहस हो रही है ,
अन्ना अनशन कर रहे है , नेता आपस में उलझ रहे है ,
लोकपाल बी कैसा भी पास हो , कूड़ा बीनने वाला कूड़ा ही बीनेगा,
रिक्शा वाला रिक्शा ही चलाएगा ,
घर की आस में जीने वाला बेघर ही मर जायेगा ,
हाँ, लोकपाल बिल पास हो जायेगा  
                           विनोद भगत

सम्मानित व्यक्ति


एक दिन ,
मुझे लगने लगा ,
 अरे मैं सम्मान के योग्य हो गया हूँ ,
अब हर किसी को मेरा ,
अभिनन्दन करना चाहिए ,
सब मेरा सम्मान करें ,
पर यह क्या ,
जिस दिन से मैंने ,
यह सोचा ,
ठीक उसी दिन से ,
मुझे ऐसा भी लगा ,
लोग मेरा ,
अपमान कर रहे हैं ,
क्यों ,
यह क्या हुआ , मुझ जैसे ,
सम्मानित का अपमान क्यों ,
मैं उसी दिन से खिन्न रहने लगा ,
हैरान परेशान होने लगा ,
अपने अपमान का कारण ढूढने ,
में लग गया ,
कि अचानक एक दिन मुझे कारण भी पता चल गया ,
मेरे ही अंतर्मन से एक आवाज़ आयी ,
तुम खुद को सम्मानित समझ रहे हो ,
दूसरों को क्या समझते हो ,
अपने सम्मान कि याद तुम्हें है ,
जरा सोचो एक पल के लिए ,
सम्मान से देखो दूसरों को भी ,
सम्मान दो दूसरों को भी ,
मैंने मन कि बात सुनी और मानी ,
अब मैं सुकून से हूँ ,
दूसरों को सम्मान देता हूँ ,
तब से मुझे भी सम्मान मिलने लगा ,
 सही मायनों में अब ,
सम्मानित व्यक्ति हूँ ,
 मैं सबका सम्मान करता हूँ ,
और खुद भी सम्मानित हो रहा हूँ ,
दोस्तों अब मैं वास्तव में ,
सम्मानित व्यक्ति हूँ( विनोद भगत )

विरासतों के खँडहर


करें पुनर्निर्माण आओ ,
 विरासतों के खँडहर का ,
 भग्नावशेष अभी बाकी हैं ,
हमारी गौरवमयी परम्पराओं के ,
नए सिरे से सवांरें,
नव ऊर्जा का संचार भरें ,
प्राणहीन होती मानवीय संवेदनाएं ,
प्रेम के बदलते हुए अर्थ ,
 अर्थ के लिए प्रेम की भावना ,
घातक स्वरुप धारण करें ,
उससे पूर्व जागृत हों ,
जागृत करें समाज को ,
 स्वार्थ के घने तम को मिटायें ,
मानवीयता के प्रकाश से ,
करें आलोकित धरा को ,
राम की मर्यादा कृष्ण का ज्ञान,
 मिलाकर करें पुनर्निर्माण
आओ विरासतों के खँडहर का

           विनोद भगत

शीतल चादनी


जीवन के झंझावातों में ,
पीड़ा भरी रातों में ,
हृदय की गहराईयों में ,
तुम ही तुम थे ,
हाँ यह तुम ही तो थे ,
जिसके निश्छल प्रेम ने ,
दिया मुझे जीने का संबल ,
प्रिये, तुम्हारे स्नेहिल स्पर्श ने ,
मेरे दर्द को भी स्वादमय बना दिया ,
में कैसे कहूँ की तुम मेरे तम भरे जीवन में ,
शीतल चादनी की मानिंद आये ,
                        विनोद भगत